विहिप ने निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा

जौनपुर। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के दर्शन हेतु 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण एवं पूजित अक्षत वितरण के कार्यक्रम की जागरूकता एवं पूजित अक्षत कलश के दर्शन हेतु आज विश्व हिंदू परिषद ने जिला अध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में केरारवीर बाबा मंदिर से लेकर किला, कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज होते हुए सद्भावना पुल तक पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली, जिसमें जय श्री राम का नारा लगाते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा संघ परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में जिले के राम भक्त उपस्थित रहे। सभी को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बाद अति शीघ्र अयोध्या में जाकर अपने आराध्य भगवान श्री राम के दर्शन की प्रबल इच्छा दिखाई दी।

यात्रा के उपरांत सभी ने पूजित कलश एवं भगवान श्री राम की रथ का आरती करके प्रसाद ग्रहण किया।

यात्रा में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष उदय राज सिंह, प्रांत कार्यवाह मुरली पाल जी, ज्ञानप्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह,विभाग मंत्री समरबहादुर सिंह, विभाग संयोजक आशुतोष सिंह, प्रांत गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह, अजय चौबे, मनीष सेठ, सुधीर सिंह, हरेराम केसरवानी, कमलापति त्रिपाठी , कृष्णानंद उपाध्याय, डॉ तेज सिंह, डॉ अंजना सिंह, डॉ सरला त्रिपाठी, मोनू सेठ, राजीव सिंह, प्रीतम बाबूआन, रामेश्वर सोनी, ऋषभ सिंह, विनय बिंद, पंकज सिंह, विकास तिवारी, विष्णु ठठेरा, आकाश मैक, दीपक गुप्ता, शुभम सिंह, मनोज सोनी, सुरेश जायसवाल, संजय सेठ, राजीव जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे। जिला मंत्री डॉ आशीष मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

                

Related

डाक्टर 1898387909138469636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item