धूमधाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_38.html
जौनपुर। सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने शिया इण्टर कालेज में विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा, एमडीएम अरुण मौर्या, समाजसेवी विनीत सेठ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विनीत सेठ ने सभी बच्चों को ट्रैक सूट देकर उत्साहवर्धन किया। दिव्यांग बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों से दिव्यांग बच्चे व हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 50 मीटर की दौड़ में आशीष प्रथम, अंश द्वितीय, सचिन तृतीय, बम में दम में प्रथम रुद्र प्रताप सिंह, द्वितीय देव दर्शन एवं केला दौड़ में सूरज पटेल ने प्रथम, वाशिफ द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं मटका फोड़ में शिवांगी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों के लिये सरकार ने कोटा निर्धारित किया है जो बच्चे खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करते हैं सरकार उन्हें प्रोत्साहित करती है। मंत्री द्वारा 307 दिव्यांग बच्चों को होमबेस्ड एजुकेशन कीट वितरित किया गया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ये बच्चे भी सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये प्रोत्साहन राशि भी दी गयी। इस मौके पर डॉ. पीडी तिवारी, विशेष शिक्षक सन्तोष मिश्रा, अशोक गुप्ता, अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार माली, विवेक सिंह, मनोज गुप्ता, विजय सिंह, ज्योति सिंह, दुष्यंत सिंह, रंगनाथ दूबे, रामजीत मौर्या, शिवाकांत तिवारी, संजय मिश्रा, किरण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।