पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी आईसीयू में भर्ती
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_353.html
जौनपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी फेफड़े में इंफेक्शन के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। सूचना मिलते ही जिले में उनके शुभ चिंतकों ने प्रार्थना व दुआ कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि सिराज मेंहदी डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व शिया ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष हैं। परिजनों ने बताया कि उनके फेफड़े में इंफेक्शन हो गया था जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती डॉक्टर उनके बेहतर उपचार के लिए जुटे हुए हैं।