चौथे दिन निकली चटख धूप,गलन रही बरकरार

 

जौनपुर। तीन दिनों की कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरे से रविवार को राहत मिली और दोपहर बारह बजे के करीब चटख धूप निकली जो शाम तक बरकरार रही। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भगवान भास्कर के बिल्कुल दर्शन नहीं हुए थे। शनिवार को बादलों के बीच सूर्यदेव के नाममात्र के दर्शन हुए थे लेकिन रविवार को हालात सुधरे दिखे। दोपहर में अच्छी धूप खिली तो जन जीवन सामान्य हुआ यद्यपि सर्द हवाओं के चलते गलन बरकरार रही।खिली धूप में छतों की रेलिंग गीले कपड़ों को सुखाने के लिए भर गई। लोग खरीदारी के लिए बाजारों को आते-जाते दिखाई दिये।

सोमवार को नववर्ष के स्वागत की तैयारी के लिए बाजारों में लोग खरीदारी करते दिखे। मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों में अपने प्रियजनों के लिए उपहारों की खरीदारी भी किये।ईधर स्कूल दो दिनों से बंद थे लेकिन भीषण ठंड के चलते बच्चे घरों में दुबके हुए थे।परिषदीय विद्यालय शीतावकाश के चलते 14 जनवरी तक के लिए बंद हो गये हैं। अवकाश तालिका में 15 जनवरी को मकरसंक्रांति का अवकाश होने के कारण अब परिषदीय विद्यालय सीधे 16 जनवरी को खुलेंगे।इस बीच ज्यादातर निजी विद्यालयों ने भी अपने विद्यालयों में शीतावकाश घोषित कर दिया है। रविवार को खिली धूप में बच्चे छुट्टियों का आंनद लिए और खूब उछल कूद किये और आउटडोर गेम्स में तल्लीन रहे।

Related

डाक्टर 8645411539924732529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item