चेकिंग में इस स्कूल में पढाई -लिखाई और सफाई चौचक मिलने पर बीएसए ने की प्रशंसा

जौनपुर। बेसिक विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड धर्मापुर के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं, विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी।  

                    सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा प्राथमिक विद्यालय पहेटियां का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 10ः20 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक श्री जीत बहादुर सिंह एफ एल एन प्रशिक्षण में प्रतिभाग करनें हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र पर गये हुये पाये गये। श्रीमती शशिकला सिंह सहायक अध्यापिका का अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर आकस्मिक अवकाश दर्ज हुआ पाया गया, परन्तु पंजिका पर आनलाइन रेफरेंस नम्बर अंकित नहीं पाये जाने के कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा सहायक अध्यापिका को विद्यालय पर अनुपस्थिति मानते हुये निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। श्रीमती विजय लक्ष्मी सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर पायी गयीं। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य अध्यापक निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 120 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 50 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय बिहरोजपुर वि0क्षे0- धर्मापुर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 11ः00 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश गुप्ता एफ एल एन प्रशिक्षण में प्रशिक्षणमे प्रतिभाग करनें हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र पर गये हुये पाये गये। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य अध्यापक निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय में विद्युत कनेक्सन असंतृप्त पाये जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा आपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत झटपट पोर्टल पर आवेदन किया गया पाया गया। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित उपस्थित समस्त शिक्षकों को विद्यालय का भौतिक वातावरण शिक्षण अनुकूल एवं छात्र उपस्थित मे वृद्धि किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय इमलो पाण्डेयपट्टी वि0क्षे0- धर्मापुर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 11ः35 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अनुराग यादव एफ एल एन प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करनें हेतु ब्लाक संसाधन केन्द्र पर गये हुये पाये गये। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य अध्यापक निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर अच्छा एवं विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा पाया गया। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित उपस्थित समस्त शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय का भौतिक वातावरण शिक्षण अनुकूल एवं छात्र उपस्थित मे वृद्धि किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
                   बीएसए द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमहीं वि0क्षे0- धर्मापुर का औचक निरीक्षण अपरान्ह 12ः00 पर किया गया। विद्यालय में सहायक अध्यापिका अंकिता  सिंह  का अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर आकस्मिक अवकाश दर्ज हुआ पाया गया, परन्तु पंजिका पर आनलाइन रेफरेंस नम्बर दर्ज नहीं पाये जाने के कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा सहायक अध्यापिका को विद्यालय पर अनुपस्थिति मानते हुये निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य अध्यापक निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्रों हेतु मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ था, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन चखा गया। विद्यालय मे उपलब्ध खेलकूद समाग्री, विज्ञान किट, एवं गणित किट का विद्यालय में उपयोग किया जा रहा पाया गया। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 8 के छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक नहीं पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुये उपस्थित समस्त शिक्षकों को विद्यालय का भौतिक वातावरण शिक्षण अनुकूल एवं छात्र उपस्थित मे वृद्धि एवं छात्रों के अधिगम स्तर में सुधार किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

Related

जौनपुर 6561114815067225614

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item