पुरानी पेंशन बहाली ही संकल्प : अटेवा
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_341.html
जौनपुर : अटेवा ने नम आँखों से पेंशन के लिए शहीद डा राम आशीष सिंह को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। 07 दिसंबर 2016 को पेंशन हेतु अपने प्राण की आहुति देने वाले डा राम आशीष सिंह की आज सातवीं पुण्यतिथि को अटेवा द्वारा "संकल्प दिवस" के रूप में मनाया गया। जिसमें संगठन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनको नमन कर किया गया। अटेवा जौनपुर के साथियों द्वारा साथियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि- पेंशन बहाली हेतु अटेवा के साथ हमारा संघर्ष जारी रहेगा पुरानी पेंशन बहाली ही डा० राम आशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके लिए अटेवा जौनपुर कृत संकल्पित हैं।
अटेवा जौनपुर के साथियों व मातृशक्तियों ने पेंशन बहाली का संकल्प लिया। चंदन सिंह अध्यक्षअटेवा जौनपुर , इंदु प्रकाश यादव जिला महामंत्री अटेवा जौनपुर , रमेश यादव महामंत्री पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ,टी एन यादव, धर्मेंद्र देव प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन डा यामिनी सिंह, आराधना चौहान पूनम जायसवाल, प्रदीप चौहान प्रदीप उपाध्याय सुभाष सरोज प्रमोद प्रजापति ब्रम्ह शील यादव, डा राजेश उपाध्याय, अरबिंद यादव, डा हरे कृष्ण सिंह , संदीप कुमार यादव लालचंद्र यादव ,आशीष यादव, दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।