पूविवि में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साइबर क्लब ने प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया भौतिकी संस्थान आर्यभट्ट सभागार में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया। साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों में बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि भारत में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। साइबर अपराधी नित नए तरीके अपना रहे हैं। इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग करने वाले सभी उपभोक्ता साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते है। ऐसे में जागरूकता ही हमें बचा सकती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार साइबर अपराध से लोगों को सुरक्षित रखने  विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला हेल्प लाइन के माध्यम से भी साइबर सुरक्षा प्रदान करने का काम किया है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करें। अपरिचितों से दोस्ती खतरे में डाल  सकती है। सोशल मीडिया से हमारी जानकारी साइबर अपराधी जुटाते है और पूरी रणनीति के साथ अपने जाल में फसा लेते हैं। बच्चों के मोबाइल फोन के प्रयोग की निगरानी करें। गेम के नाम भी बड़ी धोखाधड़ी की जा रही है। बैंकिंग और पेमेंट के एप्प पर अलग से पासवर्ड रखें। साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन है जिससे बच्चों के मोबाइल पर निगरानी रखी जा सकती है। उन्होंने हैकिंग, फिशिंग, फर्जी विज्ञापन, ऑनलाइन खरीदारी फ्राड, फ़ोन कॉल करके फ्राड आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि साइबर अपराधी मानसिक और आर्थिक शोषण के साथ ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण भी कर रहे हैं। इनसे डरने की नहीं, बल्कि लड़ने की जरुरत है।
इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो वंदना राय, प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. बी.डी. शर्मा, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली, डॉ मनोज मिश्र, डॉ रसिकेश, डॉ सुनील कुमार, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अन्नू त्यागी समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 758845976608171507

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item