पर्यावरण संरक्षण कार्य में योगदान देने वाले किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_32.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग द्वारा 35 करोड़ पौधरोपण महाकुम्भ—2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमऊ (अलीगंज) में सम्मान समारोह हुआ जहां बतौर अतिथि के रूप में प्रवीण खरे प्रभागीय निदेशक वन विभाग, शालिनी चौरसिया क्षेत्रीय वनाधिकारी एवं डा. उमेश तिवारी उप प्रभागीय वन विभाग रहे। उपरोक्त अतिथियों ने प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमऊ (अलीगंज) की प्रधानाध्यापिका गीता सिंह, राजेन्द प्रसाद प्रजापति, प्राथमिकी विद्यालय अभयचन्दपट्टी के प्रधानाध्यापक श्रीकान्त यादव, सरिता चौरसिया, ज्योति कनौजिया, अरविन्द चौहान, तेज बहादुर, कुमकुम मिश्र को प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।