खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मिश्रमऊ प्राथमिक विद्यालय के बगल में खेल विद्या, एथलेटिक्स, कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें पुरुष वर्ग बालीवाल में प्रथम खेमपुर, द्वितीय वर्जी कलां, पुरुष वर्ग कबड्डी में प्रथम बेलवई, द्वितीय खेमपुर, कुश्ती में प्रथम मिठाई लाल निवासी सबेली, द्वितीय धर्मेन्द्र कुमार नगौली, 4 सौ मीटर दौड़ में केदारनाथ सिंह नगौली प्रथम व द्वितीय नन्हे खान नगौली तथा 15 सौ मीटर दौड़ में प्रथम साहिल यादव (हर्ष) नरहरपुर तथा द्वितीय नन्हे निवासी नगौली के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार खेलों के आयोजन से क्षेत्रीय लोगों में प्रतिस्पर्धा के साथ खेलों में रुचि बढ़ती है तथा बच्चों को आगे बढ़ने का एक मंच मिलता है एवं युवाओं का विकास होता है जिससे युवा उत्साहित रहते हैं। इसी का नतीजा है कि आज भारत के बच्चे विश्व पटल पर खेलकूद में गोल्ड मेडल लाकर पूरी दुनिया को चौंका देते हैं।
खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। साथ ही जीते प्रतिभागियों को समाजसेवी मनोज द्विवेदी, प्रधान मनोज यादव, कार्यक्रम आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव अमित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सपा नेता नन्हकू राम यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7531460816565298195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item