घर—घर जाकर पोलियो खुराक पिलायी जा रही: सीएमओ

जौनपुर। सघन पल्स पोलियो अभियान 10 से 18 दिसंबर के क्रम में 0 से 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है जिसके क्रम में 10 दिसंबर को बूथ डे का आयोजन कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया गया। इसी क्रम में 11 से 15 दिसंबर तक घर-घर जाकर टीम द्वारा 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है जिसकी समीक्षा बैठक प्रतिदिन की जा रही है। समीक्षा बैठक के दौरान शीला बीएमसी यूनिसेफ के द्वारा सभी सुपरवाइजर से आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक में किस टीम एरिया में पोलियो की खुराक लेने से मना करने वाले परिवारों की सम्भावनाएं अधिक हैं, की सूची तैयार की। इसमें मुफ्ती मोहल्ला, मुल्ला टोला, रोजा अर्जन एरिया का नाम आया है जिसके क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेंद्र सिंह, रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप विश्वकर्मा, यूनिसेफ जिला कोऑर्डिनेटर गुरदीप कौर यूनिसेफ, एसएमओ अभिजित जोश, अर्बन कोऑर्डिनेटर प्रवीण पाठक, बीएमसी शीला, शेराज अहमद, आसरा द होप ट्रस्ट के संचालक, मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर के प्रधानाचार्य हाफिज नुरूल होदा मौलाना, मदरसा हनफिया आलमगंज के सहायक प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल नबी, मौलाना मदनी, कबीर, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद सफीक, एहसानुदीन के साथ टीम बनाकर पोलियो की खुराक पिलाने वाली टीम के साथ जाकर लोगों को बताया कि हमारा देश पोलियो मुक्त हो चुका है किंतु अभी हमारे सीमावर्ती देशों में पोलियो का खतरा बना हुआ है। हम लोग नहीं चाहते हैं कि हमारे देश में दोबारा कोई भी बच्चा पोलियो से ग्रसित हो। एक भी बच्चा छुटा, सुरक्षा चक्र टूटा को सार्थक करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए। भारत को पोलियो मुक्त रहने में आप सभी अपना सहयोग जरुर दें, के साथ कुल 18 बच्चे जो झिझक/इनकार करने वाले परिवारों के थे, को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

Related

जौनपुर 8327786091900990905

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item