पत्रिका 'प्रतिभा' का हुआ विमोचन
*संस्थापक प्रबंधक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन*
इस मौके पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह सहित कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उक्त अवसर पर मंचासीन अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'प्रतिभा' का विमोचन किया गया।
प्रबंधक और प्राचार्य ने पत्रिका के संपादक डाॅ.रवीन्द्र कुमार सिंह को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि विद्यार्थियों के मौलिक चिंतन, स्वतंत्र अभिव्यक्ति तथा सत्यान्वेषी प्रेरणा के संवर्धन हेतु वार्षिक पत्रिका 'प्रतिभा' का सफल प्रकाशन महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धि है। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा डाॅ० योगेश कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत लघु नाटक 'वृद्धा आश्रम' प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अंजनी कुमार मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर जय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो.सुधीर कुमार सिंह, प्रो.इन्दु प्रकाश सिंह, डॉ.राजेश सिंह, डॉ.बृजेश प्रताप सिंह, डॉ.मनोज सिंह, डाॅ.सीमा सिंह,डाॅ.अनुभा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।