हिन्दू देवी—देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के घर नोटिस चस्पा
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_30.html
मछलीशहर, जौनपुर। दो माह पूर्व नगर के कजियाना मोहल्ला निवासी शाहिद पुत्र सलमान पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ सोसल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। आरोपित मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर व रिश्तोदारो घर पर कई बार दबिश दी किंतु वह मौके से फरार हो जाता। मंगलवार को कस्बा इंचार्ज मुन्नी लाल कनौजिया और उपनिरीक्षक रमेश यादव ने उसको हाजिर होकर अपना बयान दर्ज करने के लिए उसके घर पर नोटिस चस्पा की। मामले के बाबत कस्बा इंचार्ज ने बताया कि आरोपित के ऊपर दो माह पूर्व ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।