महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_289.html
जौनपुर। आज ग्राम ककोरी, गौराबादशाहपुर में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के प्रतिमा का उद्घाटन किये और समारोह को संबोधित किये। उन्होंने कहा कि बहराइच में सन 1009 में जन्मे श्रावस्ती सम्राट सुहेलदेव राष्ट्रवादी योद्धा थे । अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए आक्रांता मुगल आक्रमणकारी को उनके लगभग हजारों सैनिकों को अपनी तलवार से मौत के घाट उतारे थे। हम सभी उनके वंशज एवं अनुयायी भी समाज व प्रदेश के हितों के लिए हर तरह की संघर्ष के लिए तैयार हैं। महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन , महाराजा सुहेलदेव विश्व विद्यालय आजमगढ़, लखनऊ में चौराहा, श्रावस्ती में विशाल प्रतिमा व पार्क आदि कार्य हमारी सरकार ने प्राथमिकता से पूरा किया। बिजली माफी व सरकार चली आप के द्वार , स्कॉलरशिप आदि कार्य भी मेरे मांग और सरकार जनहित में कर रही है। राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह ने कहा कि जिस तरह शरीर को शक्तिशाली बनाने के लिए खून की आवश्यकता होती है उसी तरह स्वयं परिवार , समाज एवं देश को मजबूत बनाने के लिए और आत्मनिर्भता के लिए सबको शिक्षा जरूर लेना चाहिए ।साथ ही उन्होंने कहा की राशन कार्ड बनवाकर आयुष्मान योजना का तथा दिसंबर तक बिजली माफी का और मतदाता सूची में 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवा अपना नाम जुड़वाने का निश्चित प्रयास करें । अन्य वक्ताओं में आनंद तिवारी प्रदेश मीडिया प्रभारी , प्रदेश सचिव अरविंद सिंह, प्रदेश सचिव रमेश राजभर ,प्रदेश सचिव हरि लाल राजभर, जिला अध्यक्ष बृजभान राजभर , इरशाद अंसारी ने अपना विचार व्यक्त किये। मंडल महासचिव चंदन राजभर ने कार्यक्रम का संचालन किया । सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता ,पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।