अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाना पुलिस का कर्तव्य : गौरव शर्मा

 

  केराकत।क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाना व पीड़ित जनता को न्याय दिलाना मुख्य है। तथा पुलिस को जनता के साथ  सद्व्यवहार करना चाहिए। शुक्रवार को माइक्रोटेक कालेज के प्रबंधक डाक्टर पंकज राज हंस व नीरज राज हंस द्वारा नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन करने  के बाद वह समारोह को बतौर  मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

सीओ श्री शर्मा ने  विश्वास दिलाते हुए कहा कि निश्चित ही यह स्थापित पुलिस बूथ गौराबादशाहपुर  व केराकत थाना के अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाने पर कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यहां दोनों थानों की पुलिस की ड्यूटी लगायी जायेगी। 

इस अवसर पर थानाध्यक्ष केराकत राम जन्म यादव  व गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने कहा कि अब जनता को अपनी सुरक्षा संबधी समस्या व पुलिस की तत्काल मदद लेने मे आसानी होगी। इस अवसर पर मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी युगल किशोर  राय ने भी जनता को विश्वास दिलाया कि पुलिस सदैव जनता की सहायता करने के लिए तैयार  रहेगी। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा0 गौरव कुमार श्रीवास्तव ,ऊधम सिंह ,शुभम श्रीवास्तव सुरेन्द्र चौहान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। पुलिस बूथ का धार्मिक अनुष्ठान के जरिए परमानंद तिवारी व ऋषिकेश त्रिपाठी ने उद्घाटन कार्य सम्पन्न  कराया। 

इस अवसर पर प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी, पत्रकार पंकज राय , संजय दूबे, मिथिलेश कुमार गुप्ता ,हाजी इसरार अहमद एवं माइक्रोटेक परिवार उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1113666890124655440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item