बच्चों को पिलाई गई पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक

 जौनपुर। जनपद में रविवार  से 18 दिसम्बर, 2023 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। 


         उक्त अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 633790 रखा गया है रविवार को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया  गया, जनपद में कुल 1912 बूथों की स्थापना की गयी है तथा 3824 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। 1235 टीमों, 108 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम द्वारा कुल 744397 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी।

        10 दिसम्बर 2023 को राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जौनपुर के कर कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। 

          बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० राजीव कुमार, डा० प्रभात कुमार तथा डा० संदीप सिंह, डा0 अभिजीत जोश, एस०एम० ओ०, डब्लू०एच०ओ० एवं श्रीमती गुरूदीप, डी०एम०सी० यूनिसेफ, आदि उपस्थित रहें।

           मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनें 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 11 दिसम्बर, 2023 से 15 दिसम्बर, 2023 घर-घर की कार्यवाही में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त रखनें मे सहयोग प्रदान करें।

Related

जौनपुर 7492207439827162740

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item