खेल से युवाओं में बढ़ता है प्रेम एवं सौहार्द: डाॅ. उमेश चन्द्र

सुइथाकला, जौनपुर। खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। स्वस्थ शरीर और मष्तिष्क को विकसित करने के लिये खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उक्त बातें स्थानीय विकास खण्ड के पलिया गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रबंधक डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कही। साथ ही आगे कहा कि खेल से जहां युवाओं में अनुशासन की भावना बलवती होती है। वहीं प्रेम और सौहार्द भी बढ़ता है।

इसके पहले मुख्य अतिथि डाॅ. तिवारी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जिसके बाद उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक फूलचंद बिंद एवं परबिन्द ने संयुक्त रूप से आगन्तुक एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विकास बिन्द, कोटेदार अभिराम बिंद, बी.डी.सी. संजय बिंद अनिल बिंद, मनभावन अटल, संतोष बिंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 93388911136083282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item