दबंग ने चाय—नाश्ते की दुकान में किया तोड़—फोड़
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_251.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीपुर गांव में को एक दबंग व्यक्ति ने गांव में ही स्थित एक चाय नास्ते की दुकान में तोड़—फोड़ किया। साथ ही ट्रैक्टर से टक्कर मारकर दीवार को क्रेक भी कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरविंद प्रजापति पुत्र अलगू प्रजापति गांव में चाय नास्ते की दुकान चलाता है। वह पक्की दीवार पर टीनशेड रखकर दुकान बनाया है। उसने आरोप लगाया कि गांव के ही एक दबंग ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ किया। साथ ही अपने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर दीवाल को तोड़ा। उसने बताया कि मेरी दुकान के बगल में 8 कड़ी का रास्ता है। उसके बगल में दबंग व्यक्ति का खेत है। वे दुकान को अपनी जगह में बताते हैं। उन्होंने कई बार दुकान तोड़ने की धमकी दिया था।शुक्रवार को उसने ट्रैक्टर लाकर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर एसआई सजंय कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया कि पीड़ित से मामले की जानकारी लिया। इस मामले के बारे में लेखपाल से बातचीत के अनुसार प्रथम दृष्टया सही लग रहा है।मामले की जांच की जा रही है। वहीं पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दे दिया है।