छात्राओं को स्वेटर एवं जूता मौजा का वितरण किया गया
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_245.html
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर मे साई मन्दिर, ट्रस्ट के सौजन्य से प़बन्धक सत्यप़काश सिंह , एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने ठंड को देखते ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए लगभग 100 छात्राओं को स्वेटर एवं जूता मौजा का वितरण किया गया ।ठंड से बचाव का वस्त्र प्राप्त कर छात्राएं अत्यंत प्रसन्न हुई विद्यालय में उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापकों को संबोधित करते हैं डा० डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बेहद ठंड में सभी का फर्ज बनता है कि जिनके पास स्वेटर और जूता मौजानहीं है उनकी मदद हम अपने स्तर से करें इससे अच्छा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है मै आश्वस्त करता हू जिसके भी पास ठंड से बचाव के ऊनी कपड़े नही वह तुरन्त मुझसे सम्पर्क करे मै उसे उपलव्ध कराऊगा।प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने साईट्रस्ट से प्राप्त धन का वितरण आर्थिक रूप कमजोर वर्ग के छात्राओं के लिए ही लक्ष्य रखा गया है मैं सबको आस्वस्त करता हूं कि किसी को ठंड से बीमार नहीं होने दिया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण कर्मचारी उपस्थित थे ।