न्याय के लिये महीनों से भटक रहे पीड़ित पर हुआ हमला

महराजगंज, जौनपुर। न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित को अज्ञात बदमाशों ने तहसील दिवस से लौटते समय रास्ते में लाठी, डंडा से जान लेवा हमलाकर अधमरा कर दिया जिससे उसके दांत और शरीर में गम्भीर चोट आ गई। मामले में पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मेडिकल के लिए भेज दिया। 

मालूम हो कि क्षेत्र के गडेरिहा निवासी अजय लाल गौतम पुत्र स्व सीताराम गौतम का  छोटा भाई शिव लाल आधार कार्ड पर फोटो बदलकर बीते 22 नंबर को बड़े भाई के हिस्से की 146 हेक्टेयर जमीन मीरा देवी पत्नी राज बहादुर निवासी कुकुरिहांव रामदयालगंज सदर को बैनामा कर दिया। जब पीड़ित को जानकारी हुई तो वह न्याय के लिए दर—दर भटकने लगा। वहीं कुछ अज्ञात मनबढ़ लोगों द्वारा पीड़ित के सहयोगी और उसको जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। उसके बाद भी पुलिस व तहसील प्रशासन कार्यवाही करने से परहेज कर रहा है। पीड़ित को ही डाटकर भगा दे रहा है। पीड़ित अजय लाल ने बताया कि वह 3 भाइयों में दूसरे नंबर का है। उसके पिता का 12 वर्ष पहले निधन हो गया था जिसके बाद तीनों भाइयों के नाम जमीन आ गई। छोटा भाई शिवलाल अपने हिस्से की सारी जमीन वर्षों पहले बदलापुर रजिस्ट्री कार्यालय में लेखक बसंत लाल के माध्यम से 3 बार में बेच दिया था और घर से फरार हो गया तब से घर नहीं लौटा। बीते 22 नवम्बर को वह मेरे हिस्से की भी जमीन बेच दिया। घटना की जब जानकारी हुई तो वह रजिस्ट्री कार्यालय बदलापुर गया कागजात निकाला जिसके लेखक बसन्त लाल एडवोकेट बदलापुर, गवाह गीता देवी पत्नी दिलीप कुमार निवासी बक्शा सदर, राज बहादुर पुत्र श्याम लाल निवासी कुकुरिहाव सदर व दिग्विजय सिंह उपनिबन्धक बदलापुर क्रेता मीरा देवी पत्नी राज बहादुर निवासी कुकुरिहाव है। आरोप लगाया कि लेखक बसंत लाल और क्रेता को सारी जानकारी थी। उसके बाद भी कुछ लोगों को मिलाकर कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर मेरी जमीन बेचवा दिया। पीड़ित साइकिल का पंचर बनाकर अपने दो छोटे बेटे एक दिब्यांग बेटी का किसी तरह पालन—पोषण करता है और न्याय के लिए दर—दर भटकने के लिये मजबूर है। पीड़ित ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ मुख्य्मंत्री दरबार में न्याय मांगने जाएगा। न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर होगा।

Related

जौनपुर 8642222617574813049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item