कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक मुख्यालय पर निवास नहीं करता है
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_227.html
जौनपुर। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारियों से संबंधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया।
जनपद का कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक मुख्यालय पर निवास नहीं करता है। जिसमें शिक्षकों को अपने कार्यों हेतु काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है। जिसमें जिला बेसिक अधिकारी से अनुरोध किया गया कि सभी खंड अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि सभी लोग अपने अपने विकास खंड मुख्यालय निवास करें । जिसमें जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी ने हम सभी को आस्वस्त किया कि हम सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हैं कि सभी लोग अपने-अपने विकास खण्डो में जाकर निवास करें । जिस मौके पर डॉ आशीष सिंह श्री कृष्ण पांडे डॉ विपिन मिश्रा उपस्थित रहे।