पल्स पोलियो अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान हेतु अन्तर्विभागीय बैठक हुई जहां जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 10 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक पल्स पोलियो अभियान जनपद में संचालित किया जायेगा। इसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलायी जायेगी। इसके लिये जनपद में 10 दिसम्बर को पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जायेगी। पुनः 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक घर-घर पोलियो टीम जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेगी तथा 18 दिसम्बर को बी. टीम एक्टीविटी की जायेगी जिसमें अभियान के दौरान बाहर चले गये बच्चों को पुन टीम जाकर दवा पिलायेगी।

जनपद में कुल 1912 पोलियो बूथ बनाये गये हैं एवं घर-घर जाने के लिए कुल 1235 पोलियो टीम का गठन किया गया है। साथ ही बस स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले चौराहों रेलवे स्टेशन हेतु कुल 100 पोलियो टीम का गठन किया गया है। ईंट-भट्ठों पर दवा पिलाने के लिए कुल 52 पोलियो टीम का गठन किया गया है। जनपद में इस दौरान कुल 0-5 वर्ष के बच्चों-633790 को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है एवं घर-घर जाने वाली टीम जनपद के कुल 744397 परिवारों को भ्रमण कर अगले 5 दिनों में पोलियो खुराक पिलायेगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित करायें।
बैठक में सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक, डब्लूएचओ के एसएमओ यूनिसेफ डी.एम.सी. यूएन डीपी वैक्सीन मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6735036283598686534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item