राज कॉलेज जौनपुर में हुआ पुरातन छात्रों का सम्मान
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_208.html
जौनपुर।"परिश्रम ही सफलता की कुंजी है"यह उद्बबोधन डां सत्यराम प्रजापति प्रबंधक जी ने राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों श्री मनीष मिश्रा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अध्यापक एवं अभिषेक कुमार मिश्रा सिविल जज उत्तरांचल के सम्मान समारोह में कहा। इस समारोह की अध्यक्षता राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज के (पूर्व प्राचार्य )प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश्वर शुक्ला जी ने किया तथा छात्राओं को मनीष मिश्रा और अभिषेक मिश्रा से प्रेरणा लेने के लिए कहा डॉक्टर संजय चौबे ने दोनों पूर्व छात्रों का सम्मान करते हुए सभी छात्रों से कहा कि समय मूल्यवान है जो छात्र समय का सदुपयोग सही दिशा में करता है तथा अनुशासित रहकर गुरुजनों की बातों का अक्षरस: अनुकरण करता है वह निश्चित ही सफलता प्राप्त करता है जिससे वह अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करता है एवं उप प्रबंधक श्री जियाराम यादव ने माल्यार्पण कर पूर्व छात्रों का सम्मान किया ।इस अवसर पर अशोक कुमार तिवारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव प्रेमचंद डॉक्टर अशोक मिश्रा संतलाल राम प्रताप डॉ बृजेश कुमार सिंह डॉक्टर रमेश सिंह डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद यादव ओम प्रकाश सिंह संजय कुमार सिंह राजमणि यादव सुभाष यादव आनंद तिवारी सूरज कुमार रवि प्रकाश सिंह अनिल यादव अखिलेश मौर्या श्रवण पांडे प्रदीप यादव मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विश्वनाथ यादव ने किया।