दो सगी बहने रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

 

खुटहन । थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों में छोटी बहन नाबालिग बताई जा रही है। पुलिस ने पिता के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है।

उक्त गांव निवासी सगी बहनों के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारी दो बेटियां एक 20 वर्षीय तथा दूसरी 17 वर्षीय हैं। दोनों गुरुवार को घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर खेत में चना का साग खोटने गयीं थीं। देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का सुराग नहीं लग सका। पिता का  आरोप है कि बदलापुर थाना क्षेत्र के एक नामजद  युवक से  दोनों की मोबाइल पर अक्सर फोन किया करता है। वही दोनों को बहला कर कहीं दूर भगा ले गया। आरोप के आधार पर पुलिस ने अमित दूबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Related

डाक्टर 1915607882020093018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item