बाइक चोर गिरोह ने उड़ाई फिर एक और बाइक
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_201.html
ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना से लोगों में दहशत
जलालपुर। थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोहों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। बाइक चोर गिरोहों के सदस्य रोजाना बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और इधर दो दिन के अंदर दो बाइक चुरा ले गए।
बाइक चोरी की घटना का ताजा मामला शुक्रवार के बाद शनिवार को फिर सामने आया है। बाइक चोर गिरोह सुबह बयालीस इण्टर कालेज के पास वाराणसी -लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग के किनारे खड़ी बाइक चोरी कर ले गयें। प्रधानपुर गांव निवासी अभिषेक बाइक से सब्जी मंडी से सब्जी लेने गया था और सब्जी लेकर वापस घर लौट रहा था कि बयालीस इंटर कॉलेज के गेट के सामने बाइक खड़ी करके वह एक दुकान पर नाश्ता करने लगा। नाश्ता करके जब वह बाइक के पास पहुंचा तो उसकी बाइक गायब थी। पीड़ित द्वारा बाइक को खोजने का काफी प्रयास किया गया परंतु बाइक नहीं मिली जिसके बाद स्थानीय थाने पर लिखिए सूचना दिया गया है। बीते शुक्रवार को भी त्रिलोचन महादेव से एक अध्यापक की बाइक चोरी हो गई है जिसका अभी तक पता नहीं चला है। बाइक चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है पुलिस एक भी बाइक बरामद करने में नाकाम दिख रही है जिससे लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।