शिक्षकों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_19.html
शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जताया है। वहीं शिक्षा मित्र अनुदेशक मानदेय बढ़ाने, प्रमोशन और चयन वेतनमान प्राप्त करने पर 17140 दिए जाने, एनपीएस के स्थान पर ओपीएस किए जाने आदि की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक यादव, उमेश चंद यादव, फूलचंद यादव, राम प्रकाश पांडेय, सर्वेश कुमार, महेन्द्र यादव, जेपी सिंह, राजेश यादव, घनश्याम यादव, गुफरान अहमद, अभिषेक कुमार, रोहित प्रजापति, सुप्रिया श्रीवास्तव, फरजाना बनो, मंजू देवी आदि प्रमुख रहे।