विद्यालय में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_184.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के ददरा ग्राम स्थित एससीएल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार कों विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि राम विलास पाल भाजपा जिलाध्यक्ष तथा खंड विकास अधिकारी गिरिजेश प्रसाद ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा चंद्रयान 3, आदित्य L1, संचार उपग्रह, जल विद्युत परियोजना, ग्लोबल वार्मिंग, जेसीबी, प्रदूषण रोकने के उपाय, हृदय रक्त संचरण, वॉटर प्यूरीफायर, फायर सेंसर, लावा लैंप इत्यादि का जीवंत प्रदर्शन करते हुए चंद्रयान-3 के गौरवशाली उपलब्धि को भी प्रक्षेपित करके दिखाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।प्रबंधक छोटे लाल गुप्त, व्यवस्थापक विनय गुप्त ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अंत में संतोष गुप्त व जयसिंह गुप्त ने सभी अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचंद्र यादव, शासकीय अधिवक्ता सुरेश गुप्ता, श्यामराज यादव, चंद्रभान यादव, लालजी विश्वकर्मा, अमरनाथ पटेल, योग गुरु सुरेश सोनी, दिलीप साहू, जटाशंकर यादव, संजीव साहू, अजीत कुमार, वीरेंद्र प्रताप यादव, दिनेश यादव, हिमांशु अग्रहरी, पवन तिवारी, शुभम सिंह, रुद्रानी, शिवांगी रोशनी, रंजन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।