पशु आरोग्य मेले में सैकड़ों पशुपालक हुये लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_178.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सालय के बैनर तले दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि मदन लाल सोनी मण्डल अध्यक्ष गभिरन भाजपा रहे जिन्होंने गौ—पूजन करते हुये फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। बताया गया कि मेले में लगभग 400 पशुओं का विभिन्न समस्याओं का उपचार किया गया। साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताया गया। इसी क्रम में पशुओं की बीमारी जैसे बांझपन, बुखार आदि रोगों के बचाव के लिये दवा भी दिया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा. चन्द्रभान भारशिव ने पशुपालन विभाग की सभी योजनाओं में पशुपालकों केा बताया। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, पशु बीमा, टीकाकरण, पशुओं के रख—रखाव के बारे में जानकारी दिया।
इस अवसर पर डा. सूरज सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी पट्टीनरेन्द्रपुर, डा. अतुल गौतम पशु चिकित्सा अधिकारी जमुनिया, संतोष गुप्ता पशुधन प्रसार अधिकारी खुटहन, अजय यादव, सुशील पाल, राकेश यादव, राकेश गौतम, सचिन यादव, भूपेन्द्र सिंह, शिवशंकर पाल, जगदीश गुप्ता, अंश पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।