उदयपुर के दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पे बन रही फ़िल्म
जयंत सिन्हा और भारत सिंह के निर्देशन मे बन रही इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी प्रोडूस कर रहे है फ़िल्म मे ज्ञानवापी परिसर के विवाद से लेकर उदयपुर के कन्हैया लाल के हत्याकांड को फिल्माया जायेगा
फ़िल्म के मुहर्त और पूजन के दौरान फ़िल्म के प्रोडूसर ने बताया कि फ़िल्म मे कैलाश खैर, विजय राज, स्वेता तिवारी, ग़दर 2 मे मेजर मलिक के किरदार को निभाने वाले कलाकार रोहित चौधरी, एहसान खान, दीप राज राणा, मनोज बक्शी, अखिलेन्द्र मिश्रा, पियूष वशिष्ठ सहित अनेको बॉलीवुड कलाकार जौनपुर आकर शूटिंग का हिस्सा बनेगे जिसमे कन्हैया लाल साहू का किरदार निभाने वाले विजय राज मुहर्त मे शामिल रहे
फ़िल्म निर्माता अमित जानी ने बताया कि जौनपुर एक ऐतिहासिक नगरी है इसीलिए इसको शूटिंग के लिए चुना गया यह पहली फ़िल्म है जिसमे योगी आदित्यनाथ जी का किरदार देश को देखने को मिलेगा. अमित जानी ने बताया कन्हैया लाल साहू कि हत्या और सीमा हैदर के नोयडा आने के विषय पे उनकी दोनों फिल्मे ऑन फ्लोर है. हम सत्य आधारित घटनाओ पे फ़िल्म निर्माण के संकल्प के साथ काम कर रहे है हमारा मकसद फिल्मो के जरिये चेतना पैदा करना है अमित जानी ने बताया कि अगले सप्ताह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खैर जौनपुर आएंगे और खुद का गया हुआ फ़िल्मी गीत का शूट करेंगे
अभिनेता विजय राज ने कहा कि जौनपुर मेरा पहली बार आना हुआ और यहाँ आकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है अतिथियों के आदर सत्कार का जो तरीका मैंने यहाँ देखा है वो अद्भुत है.
इस अवसर पे फ़िल्म निर्देशक जयंत सिन्हा, भारत सिँह ने भी मीडिया से बातचीत की
सौरव यादव, दयाराम यादव, रमेश पहलवान, राजेश त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।