उमेश हत्याकाण्ड के बदमाशों को जल्द किया जाय गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_162.html
जौनपुर। फतेहगंज निवासी उमेश चन्द्र सेठ की हत्या के संदर्भ में निम्न मांगों को लेकर जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन एवं सोनार नरहरि सेना के पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि घटना में शामिल बदमाशों को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा का पैरवी किया जाए। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की कराया जाए। परिवार को शस्त्र लाइसेंस प्रदान कराया जाए। पीड़ित परिवार के घर व दुकान पर सुरक्षाकर्मी को तुरन्त तैनात किया जाए।
इस घटना की किसी जांच एजेंसी की टीम गठित करके जांच कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी, सुजीत वर्मा जिलाध्यक्ष सोनार नरहरि सेना, शुभम सोनी, राजा सेठ, सूरज सोनी आदि मौजूद रहे।