वाहन की चपेट में आये बुजुर्ग की उपचार के दौरान हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_158.html
मछलीशहर, जौनपुर। पेट्रोल पंप से तेल लेने आया बुजुर्ग सरक दुर्घटना में घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थलोई के निवासी छोटेलाल पुत्र महादेव (65) बुधवार को दोपहर 2 बजे के लगभग मछलीशहर हाइवे पर स्थित शैलपुत्री पेट्रोल पंप पर तेल लेने आये थे। पेट्रोल पंप से तेल लेकर आते समय अचानक दो पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये। उनका पैर फैक्चर हो गया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय नगर के निजी अस्पताल में लेकर गये जहां डाक्टर ने इलाज के लिए इलाहाबाद ले जाने की सलाह दी। प्रयागराज अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मछलीशहर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। चाचा रविंद्र पटेल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।