बीएसए के निरीक्षण भारी संख्या में शिक्षक मिले नदारत , सभी का रोका गया वेतन

जौनपुर:  बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड महराजगंज के परिषदीय  प्राथमिक विद्यालय उमरीपुर, कम्पोजिट विद्यालय उमरीपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय बैहारी, प्राथमिक विद्यालय सकहुआँ, कम्पोजिट विद्यालय सराय पड़री, प्राथमिक विद्यालय तुरकौली, कम्पोजिट विद्यालय बनवीरपुर, प्राथमिक विद्यालय बेसार,, प्राथमिक विद्यालय बाभनपुर, व कम्पोजिट विद्यालय बरहूपुर का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं, विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी। 

औचक निरीक्षण मे प्राथमिक विद्यालय उमरी खुर्द  के  अध्यापको को समय से न आने पर  विद्यालय मे कार्यरत समस्त अध्यापको का वेतन बीएसए द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया। बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय मे प्रार्थना सभा आयोजित कराते हुये उपस्थित छात्रों से सामान्य ज्ञान आदि के प्रश्न प्रार्थना सभा मे पूँछे गये। कम्पोजिट विद्यालय उमरी खुर्द के सहायक शिक्षक  अखिलेश तिवारी की जनपद स्तर पर लागातार प्राप्त हो रही शिकायत एवं निरीक्षण मे लगातार अनुपस्थित पाये जाने के कारण बीएसए द्वारा शिक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। इसी विद्यालय मे कार्यरत  संतोष कुमार यादव सहायक अध्यापक द्वारा विद्यालय मे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित एवं विभागीय कार्यों मे प्रधानाध्यापक का सहयोग न किये जानें के कारण बीएसए द्वारा शिक्षक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुये प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। 

प्राथमिक विद्यालय बैहारी में रंगाई पुताई एवं बाला पेंटिंग का अभाव पाये जाने पर बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। प्राथमिक विद्यालय सकहुँवा में रंगाई पुताई एवं बाला पेंटिंग का अभाव पाये जाने, विद्यालय का गेट होने व सहायक अध्यापक  रमेश चंद्र का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत न किये जाने के कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा  शिवशहाय सिंह प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित कर दिया गया। 

कम्पोजिट विद्यालय सरायपड़री मे कार्यरत सहायक अध्यापिका रूची मिश्रा के दिनांक 04 दिसम्बर से निरीक्षण तिथि तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहनें के कारण बीएसए द्वारा उक्त शिक्षिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। इसी विद्यालय मे कार्यरत शिक्षामित्र श्रीमती रीवां सिंह के अनुपस्थित पाये जाने पर अनुपस्थित तिथियों का मानदेय बीएसए द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय तुरकौली, कम्पोजिट विद्यालय बनवीरपुर, प्राथमिक विद्यालय बेसार के निरीक्षण मे प्राप्त कतिपय कमियों के सम्बंध में सम्बंधित प्रधानाध्यापकों को  स्पष्टीकरण  निर्गत कर एक सप्ताह मे सुधार किये जाने हेतु निर्देश बीएसए द्वारा निर्गत किये गये। 

प्राथमिक विद्यालय बाभनपुर मे छात्रों द्वारा अपने विद्यालय का नाम न लिख पाने  पर बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा सम्बंधित प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। कम्पोजिट विद्यालय बरहूपुर मे कार्यरत शिक्षक  अजीत कुमार यादव द्वारा चिकित्सकीय अवकाश नियमानुसार न स्वीकृत कराये जाने के परिणाम स्वरूप अनुपस्थित तिथियों का वेतन बीएसए द्वारा अवरूद्ध करते हुये स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।

 बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालयों मे कार्यरत प्रधानाध्यापकों सहित उपस्थित समस्त शिक्षकों को विद्यालय का भौतिक वातावरण शिक्षण अनुकूल एवं छात्र नामांकन एवं उपस्थित के साथ-साथ छात्रों के अधिगम स्तर में वृद्धि किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।


Related

जौनपुर 6691475419056996945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item