दुर्गा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल मिश्रा का निधन
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_139.html
जौनपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी व श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष अतुल मिश्रा गोपाल का आज लम्बी बीमारी से चलते लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी है। नगर को ओलन्दगंज मोहल्ले के निवासी गोपाल मिश्रा पुत्र स्व0 ब्रहदेव मिश्रा विकास विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर तैनात थे। कुछ माह से उनकी तबियत खराब चल रही थी इलाज के लिए लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर आज शाम करीब छह बजे उनकी मौत हो गयी।
गोपाल मिश्रा छात्र जीवन से ही मिलनसार थे जिसके कारण उन्होने बीआरपी इण्टर कालेज के अध्यक्ष चुने गये थे, क्रिकेट के अव्वल दर्जे के खिलाड़ी रहे। स्व0 मिश्रा श्री दुर्गा महासमिति के अध्यक्ष रहे है।
अत्यंत दु:खद, विनम्र श्रद्धांजलि 💐
जवाब देंहटाएं