मदरसा के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक मॉडल को देख हर कोई रह गया दंग
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_131.html
जौनपुर: नगर के मोहल्ला सिपाह में स्थित जामिया ग्रुप आफ इंस्ट्यूशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि उतर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने फीता काट कर किया,मदरसा के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक मॉडल को देख हर कोई दंग रह गया,जामिया के छात्रों ने स्मार्ट सिटी,परमाणु ऊर्जा केंद्र,रॉकेट विज्ञान समेत खाना ए काबा और मस्जिद ए नबवी,झंझरी मस्जिद के मॉडल को प्रस्तुत किया,चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने सभी मॉडलों को देखने और छात्रों से बातचीत करने के बाद न सिर्फ छात्रों की बल्कि जामिया ग्रुप के पूरे स्टाफ की कोशिशों की सराहना की।
वहीं इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव परवेज आलम भुट्टो ने कहा कि छात्रों और छात्राओं में आज जो विज्ञान और आर्ट से संबंधित मॉडल पेश किया है उसे देख बड़ी प्रसन्नता हो रही है,मैं जामिया के पूरे ग्रुप को इस प्लेटफार्म को तैयार करने और छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए मुबारकबाद पेश करता हूं आज का दौर विज्ञान के बिना अधूरा है इसलिए इस प्रोग्राम के माध्यम से हम सबको बच्चो की हौसला अफजाई करनी चाहिए
जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद कासमी ने कहा कि जामिया के छात्रों के द्वारा बनाए गए यह मॉडल कहीं न कहीं छात्रों की प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का काम करने के साथ साथ छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करते हैं,इस अवसर पर शहर भर से जमा हुवे अतिथियों व अभिभावकों ने छात्र और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी राजेश कुमार खैरवार,मोहम्मद राहिल,हाफ़िज़ कमालुद्दीन,अबू अकरम क़ासमी,राशिद कमाल,फैसल हसन तबरेज़,डॉ क़मर अब्बास,अबू उबैदा,बादशाह एडवोकेट,मोहम्मद अज़ाम,आरिफ़ हबीब खान,अबुज़र शेख़,डॉ अज़मत खान,मसीहूज़्ज़ामां खान,मोहम्मद जाफर,शमीम अहमद,ख़ालिद एडवोकेट,अंसार अहमद खान,नेयाज ताहिर शेखू समेत जामिया ग्रुप के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।