मड़हा में आग लगने से घरेलू सामान जला, भैंस झुलसी

सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरौर चौहान बस्ती में बीती रात अचानक आग लग जाने से जयशंकर चौहान पुत्र राम धीराज चौहान का  मड़हा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बताते चलें कि जयशंकर के मड़हा में बीती रात खाना बनाने के बाद सोते समय चूल्हे में बची आग से अचानक आग लग जाने से मड़हा में रखा गेहूं, चावल, दाल, धान, तेल तथा गृहस्थी का सारा सामान, कृषि यंत्र, कपड़ा, रुपया आदि जलकर खाक हो गया। साथ ही मड़हे के बगल दूसरे मड़हे में बंधी भैंस आग के चपेट में आने से पुरी तरह झुलस गयी जिसमें भैंस का दो वर्ष का बच्चा जो पूरी तरह जल गया था, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को होती, उसके पहले आग पूरी तरह से मड़हा में लग चुकी थी, फिर भी ग्रामीणों ने बड़ी मेहनत और मशक्कत के साथ आग को बुझाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

Related

जौनपुर 6951539714142909534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item