सुबह घना कोहरा दिन में खिल रही धूप, गेहूं की बुआई में तेजी
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_126.html
जौनपुर। पिछले दो हफ्तों में दो बार हुई बारिश से खेती के काम चाहे वह गेहूं की बकाया बुआई हो या खलिहानों में रखी धान की फसल की पिटाई हो सारे खेती किसानी के काम मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में तेजी से चल रहे हैं।पिछले चार-पांच दिनों से सुबह भले ही घना कुहरा रहता है लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता है धूप पूरी तरह से खिल जा रही है।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का शुक्रवार की सुबह का दृश्य है जहां घना कुहरा छाया हुआ है।
अच्छी धूप के चलते खेतों की अतिरिक्त नमी घट रही है जिस कारण खेत जल्दी पक रहें हैं ।ऐसे में जो किसान खेतों में गेहूं की बुआई नहीं कर सके थे वे खेतों में गेहूं की पिछेती किस्मों की बुआई प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं।इस सम्बन्ध में गांव बामी के ही अनुभवी किसान जितेन्द्र बहादुर सिंह कहते हैं कि बारिश के पहले बोये गये गेहूं की फसल के सही विकास के लिए तापमान में और अधिक गिरावट जरूरी है।