खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कैम्प लगाकर लिया आवेदन
https://www.shirazehind.com/2023/12/blog-post_0.html
जौनपुर। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त प्रशासन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सोमवार को अपने कार्यक्षेत्रों में खाद्य पंजीकरण एवं लाइसेंस बनाये जाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन हुआ। इसी क्रम में तहसील सदर (ग्रामीण) क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे के पास क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कैम्प लगाया जहां मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय भी उपस्थित रहे। वहीं तहसील केराकत में क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कैम्प का आयोजन किया। खाद्य पंजीकरण एवं लाइसेंस बनाये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित विशेष कैम्प के अन्तर्गत 4 दिसम्बर को कुल 81 आवेदन प्राप्त हुये। कैम्प आयोजन का कार्यक्रम 5 दिसम्बर को भी किया जाना है। जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील किया कि अपने क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यकतानुसार खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।