अजीब घटना से लोग हैरत में: पलने में लेटे 6 माह के मासूम पर भैंस ने किया गोबर, दम घुटने से मासूम की मौत
बुंदेलखंड के महोबा में हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है जहां पलना में लेटे मासूम बच्चे के मुंह में भैंस ने गोबर कर दिया जिससे उसकी दम घुटने के कारण मौत हो गई। 6 माह के मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लापरवाही के चलते मासूम की मौत से परिजनों में मातम है।
दरअसल आपको बता कि ये दिल दहलना देने वाली घटना जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतारी गांव की है। बताया जाता है कि बीती शाम पलने में लेटे मासूम के मुंह पर पास में ही बंधी भैंस ने गोबर कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बीते रोज की शाम सतारी ग्राम निवासी मुकेश यादव का परिवार अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। शाम के समय मुकेश की पत्नी निगिता ने अपने 6 माह के मासूम को पलने में लिटा दिया और खेती के कार्य में लग गई। उसे नहीं पता था कि मासूम के पास में ही बंधी भैंस उसकी मौत का कारण बन जायेगी। पास में बंधी भैंस ने पालने पर गोबर कर दिया, जिस कारण मासूम मुंह से सांस नहीं ले सका। जब परिजनों ने उसे देखा तो गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनकर परिवारी जनों में कोहराम मच गया। इस अजीब तरह की घटना घटित होने पर मासूम की मौत की खबर सुनकर हर व्यक्ति सन्न रह गया मासूम की मौत से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।