सीनियर पुरुष कबड्डी टीम का चयन/ ट्रायल 31 दिसम्बर को होगा
https://www.shirazehind.com/2023/12/31.html
जौनपुर : 6 एवं 7 जनवरी को जनपद में आयोजित होने वाली सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप 2023-24 में प्रतिभाग करने वाली जनपद जौनपुर की टीम का चयन/ ट्रायल दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को समय 11 बजे से
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदी गंज के मैदान पर किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी समय से पहुंच कर चयन /ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रतिभाग करने वाला खिलाड़ी जनपद जौनपुर का निवासी होना चाहिए एवं उसका वजन 85 kg से कम होना चाहिए। मूल आधार कार्ड तथा एक प्रति उसकी छाया प्रति लाना अनिवार्य है।
रवि चन्द्र यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर ने बताया कि चयनित खिलाडियों का एक सप्ताह का प्रशिक्षण लगाया जाएगा।तत्पश्चात टीम प्रदेशीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।