कायस्थ महासभा 2150 का पदाधिकारी सम्मेलन 22 दिसंबर को
https://www.shirazehind.com/2023/12/2150-22.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 जौनपुर की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट के अध्यक्षता में उनके मियांपुर आवास पर सम्पन हुई संचालन जिला महासचिव अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया ।बैठक में 22 दिसंबर शुक्रवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव के जौनपुर आगमन पर चर्चा हुई कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव जौनपुर में कायस्थ महासभा 2150 के पदाधिकारियों के साथ संगठन मजूबती बैठक व सदस्यता ग्रहण समारोह ,पदाधिकारी सम्मान समारोह में शाम 6 बजे होटल रघुवंशी में भाग लेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कायस्थ महासभा का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है लोगों का जुड़ाव महासभा से हो रहा है। राष्ट्रीय सचिव राजीव श्रीवास्तव राजू ने कहा कि कायस्थ महासभा कायस्थों के उत्थान के लिए तत्पर हैं और रहेगी। राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि आज कायस्थ महासभा 2150 से लोगो का जुड़ाव तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि इस महासभा में सभी कायस्थों को एक समान सम्मान दिया जाता हैं। प्रदेश संगठन मंत्री उमेश श्रीवास्तव व प्रदेश सचिव अनुपम श्रीवास्तव व प्रदेश प्रवक्ता 2150 विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव के जौनपुर प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया जायेगा।दीवानी अधिवक्ता संघ के ऑडिटर वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आज कायस्थ समाज जागरूक हो गया है जो अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जल्दी ही कायस्थ महासभा 2150 द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एडवोकेट विनय श्रीवास्तव एडवोकेट वरिष्ठ नेता संगत पंगत अजय वर्मा अज्जू, जिला उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव पत्रकार अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट उमेश श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।अंत में डॉ संजय श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।