रतन कुमार को मिला ‘भारत मेरी जान अवार्ड-2023

जौनपुर। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई कौमी एकता संगीत संगम, मुम्बई के तत्वावधान में सहकारिता भवन, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ में निजी सचिव के पद पर कार्यरत व मछलीशहर तहसील के कोटवा गांव के निवासी रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’ को ‘भारत मेरी जॉन अवार्ड-2023 से नवाज़ा गया। इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़नाब इदरीस निज़ामी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब तहज़ीब इदरीश निज़ामी हैं। ये वही इदरीस निज़ामी जी हैं, जिन्होंने हिन्दी फिल्म ‘परदेश’ के लिए मशहूर गीत ‘‘तुम तो ठहरे परदेशी’ लिखा था और उसकी धुन बनाई थी। यह संस्था साम्प्रदायिक सद्भाव पर काम करती है एवं देश ही नहीं, विश्व के अनेकानेक देशों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का भव्य आयोजन करती रहती है।

समरोह में रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’ के अतिरिक्त श्री एस0पी0 मिश्रा, पूर्व आईएएस, अनीस अंसारी, पूर्व आईएएस,  सोंधी जी, पूर्व डीआरएम, नार्दन रेलवे, लखनऊ, आखिलेश निगम ‘अखिल’, आईपीएस,  भरत दीक्षित, कार्यालय प्रभारी, भाजपा, उ0प्र0, लखनऊ,  सिराजुद्दीन कुरैशी, अध्यक्ष, इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेण्टर, नई दिल्ली,  राधेश्याम, आईआरटीएस, पूर्व मुख्य वाणिज्यिक प्रबन्धक, नार्दन रेलवे, लखनऊ को भी ‘भारत मेरी जान अवार्ड-2023’ से सम्मानित किया गया।

समारोह में प्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका शाहिदा खान, जिन्होंने प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म उमराव जॉन में ‘झूला किन्ने डाला’ गीत गाया था, सहित श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव, इलियास खान जैसे कई प्रसिद्ध फनकार, साहित्यविद्, शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ तथा मीडियाकर्मी सहित काफी संख्या में दर्शक एवं श्रोतागण उपस्थित थे।

Related

डाक्टर 6777105611360001690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item