रतन कुमार को मिला ‘भारत मेरी जान अवार्ड-2023
समरोह में रतन कुमार श्रीवास्तव ‘रतन’ के अतिरिक्त श्री एस0पी0 मिश्रा, पूर्व आईएएस, अनीस अंसारी, पूर्व आईएएस, सोंधी जी, पूर्व डीआरएम, नार्दन रेलवे, लखनऊ, आखिलेश निगम ‘अखिल’, आईपीएस, भरत दीक्षित, कार्यालय प्रभारी, भाजपा, उ0प्र0, लखनऊ, सिराजुद्दीन कुरैशी, अध्यक्ष, इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेण्टर, नई दिल्ली, राधेश्याम, आईआरटीएस, पूर्व मुख्य वाणिज्यिक प्रबन्धक, नार्दन रेलवे, लखनऊ को भी ‘भारत मेरी जान अवार्ड-2023’ से सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका शाहिदा खान, जिन्होंने प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म उमराव जॉन में ‘झूला किन्ने डाला’ गीत गाया था, सहित श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव, इलियास खान जैसे कई प्रसिद्ध फनकार, साहित्यविद्, शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ तथा मीडियाकर्मी सहित काफी संख्या में दर्शक एवं श्रोतागण उपस्थित थे।