2 व 3 को तृतीय विशेष अभियान दिवस निर्धारित
https://www.shirazehind.com/2023/12/2-3.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को समस्त पदाभिहित स्थलों पर कर दिया गया है। मतदाता सूची 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक जन सामान्य के निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील कार्यालय) समस्त पदाभिहित स्थलों एवं मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध हैं। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त अर्ह नागरिक एवं जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे प्रारूप-6 में एवं मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाता अपना नाम विलोपित किये जाने हेतु प्रारूप-7 में तथा स्थान परिवर्तन के साथ किसी प्रविष्टि में अशुद्धि होने पर संशोधन हेतु, जिनका पहचान नष्ट/खो गया हो वे अपना दावा निर्धारित प्रारूप-8 पर दावा/आपत्ति संबंधित बीएलओ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मतदाता पंजीकरण कार्यालय पर प्राप्त करा सकते है। समस्त नागरिकों द्वारा आनलाइन वेबसाइट पर बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है। आयोग द्वारा 2 व 3 दिसम्बर को तृतीय विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है। अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, पीवीटीजी, ट्रांसजेन्डर, सेक्स वर्कर के नाम मतदाता सूची में शत—प्रतिशत सम्मिलित किये जाने हेतु उक्त तिथि को समस्त बीएलओ सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 तक उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे।