विशेष लोक अदालत में 11 मामले निबटे
https://www.shirazehind.com/2023/12/11_6.html
जौनपुर। सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं वाणी रंजन अग्रवाल जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण के निर्देशन में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों से कुल 99 वाद चिन्हित किये गये जिसमें से कुल 11 मामलों में सुलह-समझौतें के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया।