100 मीटर के फर्राटा दौड़ में शिवांगी ने जीता खिताब
https://www.shirazehind.com/2023/12/100.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल महरुपुर में स्कूल की 7 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता तरंग का समापन हो गया। बालिका वर्ग की 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में कक्षा 11वीं की छात्रा अनिष्का सिंह चैंपियन बनी। इसके अलावा साक्षी यादव दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में ओम पटेल प्रथम तथा आदित्य यादव दूसरे नम्बर पर रहे। बालीबाल में कक्षा 10 वीं की टीम ने कक्षा नौवीं की टीम को हराया। कबड्डी में 11 ए की टीम ने 12 ए -२की टीम को शिकस्त दिया। इसके अलावा शतरंज श्रेयांश यादव प्रथम, लूडो में शिवांशी ने प्रथम, लांग जम्प बालिका वर्ग में सुप्रिया गौत्तम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य खेलकूद में भी शामिल विजेता व उपविजेताओं को मेडल देकर प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ ब्रूनो डी नाजरेथ ने पुरस्कृत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले छात्र—छात्राओं को प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता को संचालित करने में कृष्णा यादव, रजनीश कुमार, संतोष कुमार, रजत सूत्रधर, सूर्यकांत, निखिल मिश्र, अवनीश सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा।