रामपुर पुलिस ने टाप-10 बदमाश को असलहा संग दबोचा
https://www.shirazehind.com/2023/12/10.html
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र के इमलिया घाट के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान गोपालापुर की तरफ से आता एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उक्त व्यक्ति को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया।पूछताछ पर उसने अपना नाम राहुल पाण्डेय उर्फ सर्वेश पुत्र स्व0 लालजी पाण्डेय निवासी ग्राम कोटिगांव थाना रामपुर बताया जिसकी जमा तलाशी से अभियुक्त के पास एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस प्राप्त हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। उसके पास से बरामद डिस्कवर मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कश्यप सिंह, उ0नि0 मायाशंकर दुबे एवं का0 रविन्द्र कुमार शामिल रहे।