"विकसित भारत संकल्प यात्रा" को बीजेपी जिलाध्यक्ष व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_972.html
जौनपुर। शासन द्वारा संचालित की जा रही प्रमुख योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाने एवं आम जनमानस को उपलब्ध कराने और समाज में अन्तिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा "विकसित भारत संकल्प यात्रा" प्रारम्भ की जा रही है।
जनपद में यह यात्रा शुक्रवार को जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह के द्वारा एलईडी वन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज कुल पांच एलईडी वैन विकास खण्डों में रवाना की जा रही है, कुल 14 वैन जनपद को उपलब्ध कराई गई हैं। वैन जनपद की सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में जाएगी जो योजनाओं के सम्बंध में जागरुक करने के साथ ही साथ योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों का फीडबैक भी लेंगे।
यह कार्यकम प्रत्येक दिवस में ग्राम पंचायत वार दो चरणो में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा अपराह्न 02:00 बजे से सायं काल 04:30 बजे तक आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के सन्दर्भ में सम्बन्धित विभागो को पूर्व में ही आवश्यक निर्देश जारी किया जा चुका है। उक्त यात्रा को जनपद में सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत/विकास खण्ड वार रोस्टर तैयार किया गया है, जिसमें डे-नोडल अधिकारी तथा वैन प्रभारी के रूप में अधिकारियों को नामित किया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सहकारी बैंक धनंजय सिंह, जिला विकास अधिकारी वी०के० यादव, उपनिदेशक कृषि हिमांशु पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, डिप्टी पीडी आत्मा डॉ० रमेश चंद्र यादव सहित आम जनमानस एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।