सात दिवसीय कथा शुरू, निकाली गयी कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_960.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत कठार में सात दिवसीय कथा का प्रारंभ हुआ। वहीं गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। मथुरा वृंदावन से पधारे कथा वाचक दासानुदास चंदन कृष्ण शास्त्री ने कथा प्रारंभ किया। वहीं प्रथम दिन भागवत महात्मय सुखदेव आगमन परीक्षित जन्म आदि कथा का कथन किया गया जहां कथा श्रवण कर भक्त भाव—विभोर हो गये। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम बहादुर सिंह, शिव बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान अवनीश सिंह, अमित सिंह, रंजन सिंह, माता प्रसाद सिंह, शिवशंकर, मंगला प्रसाद, रजनीश सिंह, राजन सिंह, आयुष सिंह, देव बाबू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।