सभी कायस्थों को आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आगे आना होगा
जौनपुर । नियत अच्छी हों तो विचार भी अच्छे आते है, नेक नियत व अच्छे विचार से किए गए किसी भी कार्य का परिणाम सदैव अच्छा ही होता है । उपरोक्त विचार से ओत प्रोत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा इंद्रसेन श्रीवास्तव ने अपने निज निवास पर सभी कायस्थ संगठनों की एक बैठक बुलाई । उन्होंने बताया कि एकता में ही ताकत है आप सब मिलकर एक रहे और कोई भी कार्यक्रम मिलजुल कर करे। उनका समर्थन करते हुए, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह नेक पहल है हम स्वयं इस बात के पक्षधर रहे है, शोभायात्रा में सभी को शामिल होना चाहिए, चित्रगुप्त भगवान सभी के आराध्य है, कायस्थ कल्याण समिति पूजा कराती है उसमे भी सभी को सम्मलित हों उसे भव्य बनाना चाहिए। आने वाले दिनों में हमारी अध्यक्षता वाली महासभा होली मिलन का आयोजन करेंगी, जिसमे सभी को आमंत्रित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि अब समय आ गया है ही सभी आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आगे आना होगा। महासचिव विपनेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक नेक पहल है जिसका स्वागत करना चाहिए। संरक्षक प्रदीप अस्थाना ने कहा कि सभी को समाज हित में कार्य करना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव ने कहा कि यह हर्ष का विषय है जो आज हुआ है यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, महासचिव संजय अस्थाना, प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनीष श्रीवास्तव, कायस्थ कल्याण समिति के संरक्षक प्रदीप अस्थाना, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, महासचिव विपनेश श्रीवास्तव, कायस्थ एकता मंच के जिलाध्यक्ष दया शंकर निगम, कायस्थ वंश इंटरनेशनल के जिलाध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, महासचिव आशीष श्रीवास्तव, संगत पंगत के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी आदि लोग उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन नीलमणि श्रीवास्तव ने किया ।