दो कुख्यात गोतस्कर की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट
यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर)पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने खेतासराय इलाके के दो कुख्यात बदमाश पर शिकंजा कस दिया है । वे जनपद समेत आजमगढ़ थाना क्षेत्रो में गोकशी, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, नकबजनी समेत अन्य जरायम में लिप्त रहे । उन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है । अब उन्हें थाने पर जाकर हाज़िरी देने पड़ेगी ।
सीओ शुभम तोदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर निवासी अनीसुर्रहमान उर्फ़ चुन्ने पुत्र मुस्लिम शातिर गोतस्कर है । वह खेतासराय समेत आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में चोरी, चोरी का वाहन बेचने के अपराध में सक्रिय है । उस पर गोवध अधिनियम व पशुक्रूरता तथा चोरी के मामले पंजीकृत है ।
वही लखमापुर निवासी मसरूर पुत्र महफ़ूज पर करीब एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज है । खेतासराय, मडियाहू, गौराबादशाहपुर, बरसठी, मछलीशहर, मीरगंज के थानों में गोतस्करी, चोरी की वाहन बेचना, हत्या का प्रयास और नकबजनी की घटनाओं में कुख्यात है ।
थानाध्यक्ष चन्दन राय ने कहा कि दो अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, उनके गतिविधियों की नज़र रखा जाएगा ।