दो कुख्यात गोतस्कर की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस ने बदमाशो पर कसा शिकंजा, निगरानी शुरू 

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर)पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने खेतासराय इलाके के दो कुख्यात बदमाश पर शिकंजा कस दिया है । वे जनपद समेत आजमगढ़ थाना क्षेत्रो में गोकशी, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, नकबजनी समेत अन्य जरायम में लिप्त रहे । उन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है । अब उन्हें थाने पर जाकर हाज़िरी देने पड़ेगी ।

सीओ शुभम तोदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर निवासी अनीसुर्रहमान उर्फ़ चुन्ने पुत्र मुस्लिम शातिर गोतस्कर है । वह खेतासराय समेत आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में चोरी, चोरी का वाहन बेचने के अपराध में सक्रिय है । उस पर गोवध अधिनियम व पशुक्रूरता तथा चोरी के मामले पंजीकृत है ।

वही लखमापुर निवासी मसरूर  पुत्र महफ़ूज पर करीब एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज है । खेतासराय, मडियाहू, गौराबादशाहपुर, बरसठी, मछलीशहर, मीरगंज के थानों में गोतस्करी, चोरी की वाहन बेचना, हत्या का प्रयास और नकबजनी की घटनाओं में कुख्यात है ।  

थानाध्यक्ष चन्दन राय ने कहा कि दो अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, उनके गतिविधियों की नज़र रखा जाएगा ।

Related

JAUNPUR 4892505564508134044

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item