पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_94.html
जौनपुर। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों द्वारा नियमितिकरण व मानदेय को बढ़ाने संबंधी मांग को लेकर मंगलवार को जौनपुर में पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। जानकारी के अनुसार जौनपुर में अनुदेशकों ने अपनी मांग रखते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जिसमें उन्होंने मांग किया कि प्रदेश में उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, गृह विज्ञान शिक्षा, फल संरक्षण आदि विषयों में सन 2013 से अनुदेशक कार्यरत हैं और विगत 10 वर्षों से शिक्षा जगत में सबसे कम मानदेय में कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार मानदेय बढ़ाने की मांग भी की गई परंतु उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं प्रदान किया गया। इस वजह से अनुदेशक आज आत्महत्या करने को विवश हो रहा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया कि अनुदेशकों की मांग को मानते हुए उन्हें तथा उनके परिवार को सम्मान दिलाये जिससे सबका जीवन सुगम हो सके। जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में जब एक शिक्षक बच्चों के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए आर्थिक और मानसिक रूप से स्वतंत्रता एवं मजबूत रहेगा तभी देश विश्वगुरु बन पायेगा। साथ ही हम विभिन्न क्षेत्रों में देश और समाज का नाम भी रोशन कर सकेंगे। इस अवसर पर महामंत्री प्रेम बहादुर पाल, कोषाध्यक्ष विपिन यादव, संदीप गौड़, प्रदीप यादव, आनंद यादव, प्रियंका, शिल्पी, कंचन, सुमन, अमर बहादुर, कृष्णा, दिनेश सहित तमाम अनुदेशक उपस्थित रहे।