लेखपाल व कानूनगोह की मनमानी

जौनपुर। जफराबाद थाना अंतर्गत स्थित गांव सादातमसौढ़ा परगना रारी में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता रूपेश कुमार पांडे के बाउंड्री वॉल की स्थगन आदेश के बावजूद बगैर सूचना नाप जोख करने पहुंचे कानूनगोह और हल्का लेखपाल की अगुवाई में हौसला बुलंद दबंग एवं विपक्षियों ने अपराध की पराकाष्ठा को लांघते हुए जमकर उत्पात मचाया। डॉ दिनेश कुमार पांडे पुत्र कांति मोहन पांडे मौजा कजगांव परगना रारी तहसील सदर जिला जौनपुर ने अपने अधिवक्ता श्री वशिष्ठ नारायण शुक्ल एडवोकेट के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए आरोप लगाया कि 2 नवंबर 2023 को हल्का लेखपाल महेंद्र सिंह कानून गोह संजय सिंह बगैर किसी सूचना के उनकी बाउंड्री वॉल को लांघ विपक्षियों के संग जबरन नाप जोख करने लगे। शारीरिक रूप से अस्वस्थ और दिव्यांग होने के कारण डॉक्टर दिनेश कुमार पांडे उपरोक्त जिम्मेदारों को अराजी संख्या 511 जिसका दीवानी न्यायालय में लंबितवाद संख्या 1458/ 2001 कांति मोहन बनाम श्री देव आदि में पारित स्थगन आदेश का हवाला देते रहे जिसके बावजूद जबरन हल्का लेखपाल और कानून गोह नाप जोख करने लगे। उपरोक्त राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में अराजक तत्व बाउंड्री में रखी गई स्टेनलेस स्टील की छोटी अलमारी ,स्टेशनरी स्टैंड, वाटर हीटर,ब्रांडेड टिफिन कैरियर इत्यादि सामान उठा ले गए। न्यायालय की अवहेलना के मद्देनजर कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की कार्यवाही हेतु दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण शुक्ल ने उपरोक्त को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा।

Related

जौनपुर 9177435414371832430

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item